Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

सनी काकरान का खौफ: पावली खुर्द गांव में मुख्य मार्गों पर की बैरिकेडिंग

  • अनजान व्यक्तियों को गांव में पूछताछ के बाद ही दिया जाएगा प्रवेश
  • निरंकार की सुरक्षा में दिए गए 18 पीएसी के जवान

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: पावली खुर्द गांव में सनी काकरान का खौफ ग्रामीणों को दहशत में डाल गया है। दरअसल, सनी का कराने प्रयाग चौधरी की हत्या कर दी और इससे पूर्व भी कई लोगों पर गोलियां बरसा कर जानलेवा हमला कर चुका है। पुलिस निरंकार के परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठा रही है। सोमवार को निरंकार की सुरक्षा के लिए 18 पीएसी के जवान ओर बढ़ा दिए। इससे पहले कंकरखेड़ा थाने से सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात थे। जो अभी भी रहेंगे फिलहाल गांव के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई। अब अनजान व्यक्ति बिना पहचान के गांव में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

प्रयाग चौधरी पुत्र निरंकार चौधरी की सनी काकरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। दरअसल, सनी काकरान का निशाना प्रयाग चौधरी का पिता निरंकार चौधरी था, लेकिन निरंकार चौधरी उस समय मंदिर में पूजा करने के लिए चले गए और इस दौरान सनी काकरान हथियारों से लैस होकर अपने दो अन्य साथियों के साथ निरंकार के घर में घुस गया। उस समय प्रयाग चौधरी शौच से निवृत्त होकर अपने कमरे में जा रहे थे।

26 4

जैसे ही उसने दरवाजा बंद किया तो सनी काकरान और उसके साथियों ने अनजाने में प्रयाग चौधरी को ही निरंकार समझ लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने इसके बाद प्रयाग चौधरी के छोटे भाई मयंक चौधरी पर भी निशाना साधा। उस पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, लेकिन मयंक 15 फीट दीवार फांद कर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। प्रयाग के परिजनों का मानना है कि सनी काकरान का निशाना निरंकार चौधरी है।

जमीन को लेकर निरंकार चौधरी से ही उसकी रंजिश थी। अब पुलिस के सामने निरंकार चौधरी को बचाना ही चुनौती है। पुलिस किसी भी तरह का जोखिम उठाने से पहले ही सुरक्षा के ठोस कदम उठाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने निरंकार चौधरी की सुरक्षा के लिए कंकरखेड़ा थाने से दो पुलिस के जवान और 18 पीएसी के जवान तैनात कर दिए हैं। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना गांव में खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

गांव में बैरिकेडिंग, सुरक्षा चाक-चौबंद

सनी काकरान पावली खुर्द गांव में अब किसी भी ग्रामीण पर हमला न कर सके। इसके लिए पुलिस ने ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी है। यहां पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो भी अनजान व्यक्ति गांव में प्रवेश के लिए जाएंगे। तो उन्हें पहचानने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। अन्यथा अनजान व्यक्तियों को अब गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम को बुलाने की मांग

प्रयाग चौधरी के तहरे भाई अनुज और अन्य परिवार के लोगों का कहना है कि ऐसे हालात में बदमाशों से निपटने के लिए सीओ जितेंद्र सगरम जैसे पुलिस अधिकारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दौराला जैसे क्षेत्र में सीओ जितेंद्र सरगम को बुलाया जाए। जिससे बदमाशों का सफाया हो सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img