- नगर के कृषि बीज भंडार पर राष्ट्रीय खाद्य मिशन के अंतर्गत बैठक का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: नगर के कृषि बीज भंडार पर राष्ट्रीय खाद्यय मिशन के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी एसडीओ ने कहा कि किसान अधिक से अधिक संख्या में तिलहन की खेती करें, ताकि उनको लाभ हो सकें।
नगर के राजकीय कृषि बीज भंडार पर खाद्यय मिशन योजना के अंतर्गत किसानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत व अधिक लाभ वाली खेती करनी चाहिए। किसान तिलहन की खेती में कम लागत में ही अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रभारी एसडीओ तेजवीर सिंह ने कहा कि किसानों को सर्दियों की फसल बोने से पहले खेतों का पलेवा करना चाहिए।
पलेवा करने से बीज अच्छी तरह से अंकुरित हो जाता है, लेकिन यदि फसल को बिना पलेवा बोते है तो फसल अच्छी नही होती है। जिससे किसान को नुकसान होता है। एडीओ विक्रम सिंह ने कहा कि तिलहन की खेती में भी किसान अच्छी पैदावार कर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे है।
इसलिए अन्य फसलों के साथ तिलहन की खेती भी करनी चाहिए। इस अवसर पर बीज भंडार प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र, कृपाल, रामे, बिजेंद्र, दिनेश, मुनिराज, सुरेश, विनोद, गिरीश, कृष्ण, सुधीर, राकेश, हरिओम, धर्म सिंह, बलबीर, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।