Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

जम्मू कश्मीर: चार आतंकियों का सफाया, तीन दिन में 10 दहशतगर्द ढेर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को घेर कर ढेर कर दिया है।

उधर, श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के एक और आतंकी का सफाया कर दिया गया है। इसे मिलाकर लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकी मारे गए हैं जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकी शामिल हैं।

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। तीनों लश्कर-ए-ताइबा के दहशतगर्द थे। मारे गए आतंकियों से 3 एके राइफल, 12 मैगजीन, एक पिस्टल, 2 मैगजीन, छह ग्रेनेड, आईईडी बनाने की सामग्री और 3 मोबाइल फोन के साथ खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया है। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक पोर्टर की भी मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तरी कश्मीर में छह पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने में सफलता हाथ लगी है। इससे पहले बुधवार को बारामुला जिले में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड गांव में एलओसी पार से घुसपैठ की पुख्ता सूचना मिली। इस आधार पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। फिलहाल इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि कोई और आतंकी तो इलाके में छिपा हुआ नहीं है। पोर्टर की शिनाख्त मजीद मीर निवासी जुमागुंड के रूप में हुई है।

अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों से बरामद भारी मात्रा में हथियार तथा आईईडी बनाने की सामग्री बरामद होना यह संकेत देता है कि पाकिस्तान की इलाके में शांति के प्रयासों को नाकाम बनाने तथा अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश है।

इस साल 26 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

आईजी ने बताया कि इस साल अब तक ( गुरुवार) 26 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। यह सभी लश्कर-ए-ताइबा तथा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इनमें 14 जैश व 12 लश्कर के थे। बुधवार को बारामुला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इसके साथ ही 13 मई को बांदीपोरा में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया था। बताते हैं कि स्थानीय आतंकियों की संख्या में कमी आने की वजह से सुरक्षित स्थानों पर छिपे पाकिस्तानी आतंकी बाहर निकल रहे हैं और मारे जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img