Friday, March 29, 2024
HomeBihar Newsनीतीश आरसीपी सिंह में एक घंटे तक हुई मुलाकात

नीतीश आरसीपी सिंह में एक घंटे तक हुई मुलाकात

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिहार में सियासी उठापटक और राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। हालांकि, करीब एक घंटे तक चली बैठक में अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जदयू राज्यसभा चुनाव में आरसीपी सिंह पर दांव खेलेगी या नहीं।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहने के लिए उन्हें एक बार फिर से राज्यसभा जाना होगा, लेकिन जदयू ने अभी तक आरसीपी सिंह पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उधर, पिछले कई दिनों से सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश आरसीपी सिंह को समर्थन देने के बजाए एक अलग प्रत्याशी को मैदान में उतार सकते हैं। फिलहाल जदयू और भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मीडिया से नहीं हुई बात

मुख्यमंत्री से मुलाकात से पहले आरसीपी सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाई। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार के साथ एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद वह सीधे सीएम आवास से बाहर निकल गए। इस दौरान उन्होंने मुलाकात संबंधी कोई बात मीडिया से साझा नहीं की। अब माना जा रहा है कि जदयू एक से दो दिन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments