Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

अब मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा असली नाम, रुकेगा फर्जीवाड़ा

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण कर रहा तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अब जल्द ही उपभोक्ता की मोबाइल स्क्रिीन पर कॉल करने वाले का असली नाम दिखाई देगा, इसके लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए लिए ट्राई को दूरसंचार विभाग से निर्देश जारी किया गया है।

फिलहाल उपभोक्ताओं को इसके लिए ट्रू-कालर जैसे ऐप की मदद लेनी पडती है,जबकि इस ऐप के माध्यम से काल करने वाले का वही नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देता है, जोकि उसने स्वयं लिखा है। ट्राई की यह मुहिम फर्जीवाडा रोकने में काफी कारगर साबित होगी।

05 26

उपभोक्ता के मोबाइल में जिसका नंबर सेव नहीं है, अब उसका भी नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। जोकि पूर्ण रूप से अधिकारिक यानि कालर की केवाईसी पर आधारित होगा। यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। भारतीय विनियामक प्रााधिकरण के चेयरमैन पीडी वाघेला के अनुसार इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है।

इसके तहत जब कोई किसी को कॉल करेगा तो उसका असली नाम मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा। दूरसंचार विभाग के दिशा-निर्देशो से इस पर जल्द कार्य शुरु हो जाएगा। इस मुहिम के पूरा होने पर कोई भी कालर मोबाइल में अपना फर्जी नाम नहीं लिख सकेगा।

अंजाने नंबर भी सही नाम और शहर की जानकारी के साथ ही स्क्रीन पर आएंगे। जिसके चलते साइबर क्राइम और बदतमीजी जैसी तमाम घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा। साथ ही उपभोक्ता की मोबाइल का डाटा भी विदेशी कंपनी के पास तक नहीं जा सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के अन्य ऐप की मदद भी नहीं लेनी होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img