- परिवहन निगम में चल रही बस परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रोडवेज की परिचालक भर्ती में डिपो के आरएम द्वारा गोलमाल किया जा रहा है। डिपो के आरएम मुख्यालय के आदेशों का पालन न करते हुए अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं। वहीं, इस बाबत सब कुछ जानते हुए भी निगम के अधिकारी भी मौन साधे हुए बठे हैं। परिचालक भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र में परिचालकों की भारी कमी चली आ रही है। जिसके तहत मेरठ क्षेत्र की मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो, सोहराबगेट डिपो, बड़ौत डिपो व गढ़मुक्तेश्वर डिपो में बस परिचालकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस बाबत निगम के मुख्यालय से आरएम मेरठ को आदेश दिया गया है कि परिचालकों के रिक्त पदों को भरने के लिए निगम के सेवानिवृत परिचालकों से आवेदन लिए जाएं, ताकि उन्हें संविदा पर रखा जा सके।
इस मामले में आरएम द्वारा सभी पांचों डिपो के एआएम को सख्त हिदायत दी गई है, लेकिन उसके बावजूद पांचों डिपो के आरएम द्वारा आज तक एक भी सेवानिवृत परिचालक का आवेदन आरएम कार्यालय में प्राप्त नहीं कराया गया। वहीं मुख्यालय एवं आरएम कार्यालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सभी पांचों डिपो के आरएम अपने स्तर से निजी लोगों परिचालक भर्ती में शामिल करने की फिराक में लगे हुए हैं।
इस बाबत गुपचुप तरीके से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। रोडवेज सूत्रों का कहना है कि डिपो के आरएम मुख्यालय क े आदेश का पालन न करते हुए अपने हिसाब से प्राइवेट लोगों को रखना चाहते हैं। वहीं, इस बाबत निगम के अधिकारी मौन साधे हुए बैठे हैं, इस पूरे मामले में निगम की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया जा रहा है।