Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

भाकियू का राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

  • आरोप, भाजपाइयों ने किया राकेश टिकैत पर हमला
  • राष्ट्रीय प्रवक्ता की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग

जनवाणी संवाददाता  |

शामली/ ऊन: भारतीय किसान यूनियन ने कर्नाटक के बेंगलुरू में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत पर हुए हमले और काली स्याही फेंके जाने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने टिकैत पर हमले के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ होने के आरोप लगाए। साथ ही, प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर राकेश टिकैत की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है।

आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022

 

मंगलवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में किसान कलक्ट्रेट पहुंचें। उन्होंने सोमवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरू में हुए हमले और काली स्याही के विरोध में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। फिर, जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। एसडीएम शामली बृजेश कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बेंगलुरू में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत पर कुछ अवांछनीय तत्वों ने अचानक पहुंचकर जानलेवा हमला किया।

जिस वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया। इस दौरान हमलावरों ने कार्यकर्ताओं से भी हाथापाई की। प्रेसवार्ता स्थल पर पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी। भाकियू ने घटना की निंदा करते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

वरना भाकियू देशभर में हमले के विरोध में आंदोलन के लिए बाध्य होगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए राकेश टिकैत को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, थांबेदार बाबा श्याम सिंह, डा. उदयवीर सिंह, बुडियान खाप से चौ. सत्यवीर सिंह, थांबेदार चौ. महिपाल सिंह मलिक, चौ. चरणसिंह, राजन जावला, संजीव राठी, सतपाल पहलवान, चौ. शौकेंद्र सिंह, आशीष चौधरी, पप्पू भारसी, बिरम नाला, योगेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

टिकैत के हमले के विरोध में चौसाना चौकी पर धरना

मंगलावर को भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौसाना पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि राकेश टिकैत पर कर्नाटक की सरकार के इशारे पर जानलेवा हमला किया गया और अभद्रता करते हुए स्याही फेंकी गई। जिसका समस्त किसान यूनियन विरोध करती है और गृृहमंत्री से उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग करती है।

धरना दे रहे किसानों ने राकेश टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया तो भाकियू प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक धरना देने के बाद चौकी प्रभारी समयपाल अत्री को ज्ञापन सौंपा और घर लौट गये।

इस दौरान मास्टर मोहर सिंह, समरपाल तोमर, राजकुमार, कृष्णपाल, सुदेश सिंह, सुखपाल, मैनपाल, लक्का सिंह, सतीश कुमार, राजकुमार, मुशब्बर, बसारत खान, विपिन आदि मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img