- नपं की टीम ने हटवाया बाजार से अतिक्रमण
जनवाणी संवाददाता |
चिलकाना: बुलडोजर के साथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत टीम व चिलकाना पुलिस टीम के साथ नगर के बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए दुकान लगाने की सीमा निर्धारित करते हुए निशानदेही कराकर सीमेंट के पोल लगवाए।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
बुधवार की सुबह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा अपनी नगर पंचायत टीम अशोक कुमार, नफीस अहमद, रवि सैनी, इसम सिंह दुबे, सतीश कुमार, अमित कुमार आदि व चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में चिलकाना पुलिस के एसएसआई रविंद्र सिंह,
एस आई अशोक कुमार चिलकाना पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत के बुलडोजर के साथ चिलकाना बस स्टैंड के पास पहुंचकर वहां पहले से फैले हुए अवैध अतिक्रमण को हटावाया। नगर पंचायत टीम के साथ बुलडोजर को आता देख वहा के दुकानदारों, रेहड़ी व पटरी लगाने वाले दुकानदारों अपने आप वहां फैले अतिक्रमण को स्वयं हटाते नजर आए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने सड़क सीमा पर निशानदेही करते हुए सीमेंट के पोल लगाए तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने सभी दुकानदारों को निशानदेही के अंदर ही दुकानो का समान लगाने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया तो उसे खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।