Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसामूहिक राष्ट्रगान उमडा जनसैलाब, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सामूहिक राष्ट्रगान उमडा जनसैलाब, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: शहर के मीनाक्षी चौक पर भव्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर का मीनाक्षी चौक देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।

आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022

 

 

नगर के प्रमुख चौराहे मीनाक्षी चोक पर बुधवार सुबह देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया।

मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम व व हिंदू महासंघ के साथ मिलकर बुधवार को नगर के व्यस्त चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर देशभक्ति के जज्बे को प्रस्तुत किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हिंदू महासंघ के संरक्षक व मनीष चौधरी के नेतृत्व में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।

जैनकन्या इंटर कालेज, ग्रेन चेंबर इंटर कालेज एसडी कालेज की स्काउट गाइड छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। प्रधानाचार्या व जिला गाइड मुख्य आयुक्त एवं प्रधानाचार्य डाक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, सुखदेव मित्तल जिला स्काउट कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा, प्रभा दहिया अमित सैनी, कुमारी ज्योति, सोनम रानी, अनुज कुमार, नैना कुमारी, अरविंद कुमार स्काउट मास्टर विशेष रुप से उपस्थित रहे और देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक फैजुर रहमान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 1 जुलाई 2022 को खालापार के टंकी चौक पर राष्ट्रीय गान करने की अपील की, जिसमें वहां पर उनकी पूरी टीम का सहयोग रहेगा। इनके अलावा वहां मौजूद हाजी खालिद कासमी और दिलशाद पहलवान ने भी इस राष्ट्रीय भक्ति से परिपूर्ण आयोजन को खूब सराहा और कहा कि वह आगे भी समाजसेवी टीम एवं हिंदू महासंघ के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने देश के नौजवानों को एकजुट करने का कार्य करेंगे।

हम फाउंडेशन भारत के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने व देश के अमर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से आज मीनाक्षी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों ने भी भाग लिया।

मनीष चौधरी ने कहा कि एक अक्तूबर से नगर के प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मीनाक्षी चौक पर किया गया। इसी के साथ गांव-देहात में भी इसी तरह के आयोजन होंगे और फिर देश की राजधानी में लालकिले पर भी जायेंगे।

सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में मनीष चौधरी के अलावा वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, एंटी करप्शन से नदीम अंसारी अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, तेजपाल सिंह राणा, हिंदू नेता अशोक गुप्ता, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, पंडित रामानुज दुबे, ओमप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments