- एमडीए सचिव के पत्र पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने की प्रभावी कार्रवाई
- एआईजी स्टॉम्प ने बैनामों पर लगाई रोक, जारी किया पत्र
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एमडीए ने कंकरखेड़ा की छह कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। ये छह कॉलोनी अवैध है। आईजी रजिस्ट्रार को रजिस्ट्री नहीं करने के लिए एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने लिखा है। गुरुवार से यह आदेश प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है।
उधर, कुछ लोग इस मामले को लेकर डीएम के. बालाजी से भी मिले, मगर डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एमडीए अधिकारियों का आदेश गलत नहीं है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल की तरफ से एडीएम वित्त एवं राजस्व को रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है।
एडीएम की तरफ से इसमें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एआईजी स्टॉम्प को संबंधित अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर किसी भी तरह की रजिस्ट्री करने के लिए रोक लगा दी है। पत्र में कहा गया है कि अवैध विकासकर्ताओं द्वारा उक्त अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री कार्यालय से भवन/भूखंडों के क्रय/विक्रय किये जाने का प्रयास किया रहा है।
उक्त अवैध भूखंडों के विक्रय विलेख न कराया जाए। क्योंकि इससे एक ओर तो अवैध अनियमित विकास तथा दूसरी ओर ध्वस्तीकरण आदि की दशा में राजकीय सम्पत्ति की हानि होती है। भोली-भाली आम जनता भी अवैध निर्माणकर्ता से ठगी जाती है। क्योंकि अंत में जनता को ही इससे दिक्कत होती है। बिल्डर तो अवैध तरीके से भूखंड बेचकर चला जाता है, मगर आम जनता के द्वारा खरीदे गए भूखंड पर निर्मित मकान का ध्वस्तीकरण एमडीए कर देता है। आम जनता को भी ठगने से बचाने के लिए यह कवायद की जा रही है।
इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर लगी रोक
- सरधना रोड पर स्थित प्रमोद कुमार पुत्र खचेडू, मयंक गुप्ता खसरा संख्या 600, 629, 630, 632, 638 ग्राम नंगलाताशी।
- रुड़की रोड स्थित आलू फॉर्म के पीछे माउट लिटेरा स्कूल के निकट संजय चौधरी पल्हैड़ा की कॉलोनी।
- खिर्वा रोड स्थित आशाराम बापू आश्रम के पीछे नसीरुद्दीन, अखिलेश गोयल व मयक गुप्ता खसरा संख्या 106, 107, 108, 109 नंगलाताशी।
- जटौली गांव के खसरा पर कृष्णा नगर कॉलोनी में समरपाल सिंह, मदनपाल सिंह, बिट्टू दौराला, बालेश गुप्ता खसरा संख्या 1510 में अवैध कॉलोनी।
- खिर्वा रोड स्थित अमोलिक एन्क्लेव फेज-दो निकट आशाराम बापू आश्रम नीरज मित्तल व अखिलेश गायेल खसरा नंबर 1404,1405,1406 ग्राम जेवरी के रकबे में अवैध कॉलोनी।
- सरधना रोड स्थित पदम कोल्ड स्टोर के पीछे ड्रीम सिटी कॉलोनी के पास नीरज मित्तल व प्रमोद कुमार, कर्मवीर सिंह, रमेश कुमार, राजपाल की खसरा संख्या 419,430 ग्राम जेवरी अवैध कॉलोनी।