जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) सचिव प्रवीणा अग्रवाल ऐक्शन में दिखाई दे रही है। कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एन्क्लेव के गेट से सटी चार मंजिला बिल्डिंग को सील कराने के लिए प्राधिकरण सचिव खुद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। सचिव ने अपनी मौजूदगी में बिल्डिंग में लगे शटर को बंद कराया, उन पर ताले लगवाये तथा फिर बाहर से सील लगा दी। सचिव ने सख्ती दिखाई तो आनन-फानन में इंजीनियरों ने इस कॉम्प्लेक्स की गायब फाइल भी मिल गई।
क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि कॉम्प्लेक्स की फाइल मिल नहीं रही थी। बता दें, जनवाणी इस अवैध कॉम्प्लेक्स की खबर प्रकाशित कर रहा था। जनवाणी की खबर का ही एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई की है। इस कॉम्प्लेक्स पर कागजों में पहले से ही सील लगी हुई थी, मगर मौके पर सील को उखाड़ दिया गया था। निर्माण चल रहा था। चार मंजिल तक इसमें लिंटर डाल दिया गया है।
कॉम्प्लेक्स को फाइनल रूप दिया जा रहा है। एमडीए सचिव ने बताया कि यदि इसके बाद भी कॉम्प्लेक्स में अवैध निर्माण किया जाता है तो थाने में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। फिलहाल एमडीए के इंजीनियरों की हर रोज इसमें निर्माण तो नहीं किया जा रहा है, ये देखने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है।