Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

काली फिल्म चढ़ी कारों के खिलाफ अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में बेखौफ होकर फर्राटे भर रही काली फिल्म चढ़ी कारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। बृहस्पतिवार को एएसपी कैंट इरज राजा के नेतृत्व में बेगमपुल पर काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके चलते काली फिल्म के शौकीन कार चालकों में हड़कंप मचा रहा।

गुरुवार सुबह को एएसपी कैंट इरज राजा और कृष्ण राय के साथ थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता पुलिसकर्मियों सहित बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे। पुलिस ने काली फिल्म चढ़े हुए शीशों वाली गाड़ियों को रोकना शुरू किया तो ऐसी गाड़ी के चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने शीशे पर काली फिल्म चढ़ी कई गाड़ियों के चालान काटे। इसके साथ हूटर बजाती जा रही कई गाड़ियों के शूटर जब्त करते हुए उनके भी चालान काटे गए।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों की आईडी भी चेक की। एएसपी कैंट इरज राजा ने बताया इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ चलाया जा रहा है, ये अभियान अभी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि काली फिल्म बनाने वालों को भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

चेकिंग के दौरान एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने रौब गालिब करने की कोशिश तो एसओ ने उसे जमकर हड़काया। पुलिस ने उसकी गाड़ी में लगी काली फिल्म उतरवा दी। एक कार की डिक्की में रखे हूटर और वायरलेस सेट को कब्जे में ले लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img