Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

छोटे बच्चों को लेकर धरने पर बैठे आवंटी

  • आवास विकास में प्रदर्शन कर की मकानों पर कब्जे की मांग
  • शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय में घंटो चला ड्रामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित सेक्टर-पांच के आवंटियों को अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है जबकि उन्हें कब्जा लेटर मिले सालभर हो चुका है। मकानों का कब्जा न मिल पाने के कारण शुक्रवार को आवंटियों ने आवास विकास कार्यालय के बाहर घनी धूंप में ही प्रदर्शन किया। आवंटी यहां अपने बच्चों और माता पिता के साथ कड़ी धूप में धरने पर बैठ गये। अधिकारियों के न मिलने पर उन्होंने यहां प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद उप आवास आयुक्त ने उन्हें जल्द ही कब्जा दिये जाने का आश्वासन दिया।

आवंटियों ने बताया कि जागूति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों द्वारा आवासीय योजना में समस्त कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के एक वर्ष पश्चात भी भवनों पर कब्जों से वंचित रहने पर आवास विकास कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। आवंटी सुबह नौ बजते ही आवास विकास कार्यालय के मुख्य द्वार पर धूप में दरी बिछाकर बैठ गये। वह अपने महिलाओं और बच्चों को लेकर कड़ी धूप में धरने पर बैठ गए।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जागृति विहार एक्सटेंशन में पिछले साल आवास विकास परिषद व किसानों के बीच हुए प्रतिकर व प्लॉट आदि के विवाद के चलते किसानों द्वारा योजना में चल रहे तमाम विकास कार्य रुकवा दिए गये थे। कागजी कार्रवाई पूर्ण कराकर आवंटियों ने जब भवनों में रहने या बनाने की पहल की तो धरनारत किसानों ने उनकी मांग पूर्ण होने तक वास्तविक कब्जे को बाधित कर दिया। तब से लेकर आज तक आवंटी लगातार कब्जे के लिए ठोकरे खाते फिर रहे हैं।

उनका कहना है कि वह लाखों रुपये आवास विकास परिषद में जमा करा चुके हैं बावजूद इसके उन्हें कब्जा नहीं मिल पा रहा है। उनके प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर यहां उप आवास आयुक्त कुमारी शेरी पहुंची और उनसे वार्ता की। उन्होंने बताया कि 150 किसानों के प्लॉट का मानचित्र आ गया है और बकाया 100 करीब का मानचित्र भी एक दो माह में आ जायेगा, तत्पश्चात किसानों को उनके प्लाट देकर उनका धरना खत्म कराया जायेगा तब तक आवंटी को इन्तजार करना होगा ।

इस दौरान सुशील कुमार पटेल, राहुल सक्सेना, अंजनी, ममता, सुरेन्द्र कुमार, विजय शर्मा, अरूण शर्मा, मोहित मित्तल, अभय, संतराम, नटवर लाल कर्दम, विवेक गुप्ता, मोहित त्यागी, हरिओम सिंह, विनोद पाल, पवन कुमार, जितेन्द्र कुमार, आदि आवंटी शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img