- करंट लगने से किशोर नाले में गिरा, दर्दनाक मौत
- जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था, दोस्त मौके से भाग गए थे
- 15 घंटे बाद परिजनों ने शव को नाले से निकाला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ीगेट थानांतर्गत पिलोखड़ी पुल के पास लगे जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने के लिये चढ़े किशोर की हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना वक्त मौजूद उसके दोस्त दहशत में आकर भाग गए और घर वालों को बताया नहीं। पन्द्रह घंटे के बाद परिजनों को जब नाले में गिरने की सूचना मिली तो लोगों और नगर निगम की मदद से किशोर के शव को निकाला गया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में गमगीन माहौल है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तारापुरी के रहने वाले जाहिद स्क्रैप का काम करता हैं। जाहिद ने बताया भतीजा जैद रविवार रात 7 बजे अपने दोस्त समीर और अहद के साथ जामुन तोड़ने गया था। जैद पिलोखड़ी पुल के पास नाले किनारे खड़ा पेड़ पर चढ़ कर जामुन तोड़ने लगा। पेड़ के बीच से 11,000 बिजली की लाइन जा रही थी, जिसके चपेट में जैद आ गया और करंट लगने से नाले में गिर गया।
जैद नाले में गिरा तो दोनों दोस्त समीर व अहद मौके से भाग गए। दोनों ने आपस में कहा कि यदि घर बताएंगे तो पिटाई होगी। डर के मारे दोनों ने नहीं बताया और सो गए। परिजनों ने रात में बच्चे को तलाश किया , लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए बच्चे के दोस्तों से जानकारी ली। इसके बाद 11 वर्षीय किशोर समीर ने बताया कल शाम पिलोखड़ी के पुल के पास पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान जैद के करंट लगने से नाले में गिर गया और हम डर गए
इसके बाद पुलिस व नगर निगम की टीम ने मोहल्ले के लोगों की मदद से नाले में बच्चे की तलाश शुरू की। करीब कई घंटे बाद शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर लिसाड़ी गेट इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि बच्चे का शव नाले में मिला है। बच्चे के दो साथी भी साथ गए थे। जामुन के पेड़ से गिरने की बात बताई गई है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। वहीं बच्चे का शव देखकर उसकी मां गश खाकर गिर पड़ी। पूरा परिवार इस बात से नाराज था कि अगर बच्चे हादसे के बारे में बता देते तो बच्चे को बचाया जा सकता था।