जनवाणी संवाददाता |
नगीना: गत चार जुलाई को नगर से सात श्रद्धालु दीपक अग्रवाल वर्तन वाले, पत्रकार विकास अग्रवाल, सचिन रुहेला, पत्रकार नंदकिशोर सैनी, बढ़ापुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, समाज सेवी एवं आर एसएस के पूर्व नगर संघचालक राहुल त्यागी तथा दीपक गहलौत का जत्था धामपुर जत्थे के साथ धामपुर से नगीना पहुंची बसों व ट्रेन में सवार होकर बाबा के दर्शन को बालटाल पहुंचा था।
जहां से उन्होंने पैदल यात्रा कर पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ बफार्नी के दर्शन किये। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा के दर्शन करने के बाद वापसी के समय मार्ग में लगातार हो रही वर्षा के चलते जब वह वापस बालटाल पहुंचे तो कुछ घंटों बाद ही वहां पर बादल फटने की घटना हो गई।
श्रद्धालुओं के इस जत्थे का बाद में श्रीनगर के गुलमर्ग में रुकने का कार्यक्रम था। मगर बादल फटने की घटना के बाद परिजनों के अत्यधिक चिंतित होने पर उक्त श्रद्धालु अपना आगे की यात्रा का कार्यक्रम रद्द कर सीधे जम्मू आ गए और सियालदाह जम्मू तवी एक्सप्रेस से सोमवार की सुबह आठ बजे नगीना रेलवे स्टेशन पहुंचे। तो वहां पर पहले से मौजूद नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।