Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

निपुण भारत अभियान के पोस्टर पर शामली के बच्चों की फोटो

  • पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो को जगह

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शहर के बनखंडी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-10 के खिलखिलाते हुए बच्चों की एक तस्वीर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत अभियान के पोस्टर पर जगह बनाने में सफल हो गई है। यह तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लगातार प्रदर्शित होकर जनपद शामली का गौरव बढ़ा रही है।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विद्यालय की यह तस्वीर उनके पीछे लगी एलईडी स्क्रीन पर लगातार दिखाई जाती रही, जो विद्यालय परिवार और जनपद शामली के लिए अपने आप में बेहद सम्मान की बात है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज गोयल ने बताया कि उनके विद्यालय की यह तस्वीर बताती है कि हमें बच्चों को अपने विद्यालय में एक ऐसा स्वस्थ, सुन्दर और भयमुक्त वातावरण देना चाहिए जिससे बच्चों को अपना विद्यालय, घर से भी ज्यादा प्यारा लगे, तभी उनकी शिक्षा और ठहराव सुनिश्चित हो सकेगा। विद्यालय में एक खुशनुमा एवं सकारात्मक वातावरण देने से ही उनके व्यक्तित्व का सही विकास हो सकेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img