- भारी भरकम फोर्स के साथ सराय बहलीम की कोठी के कीमती सामान जब्त
- फ्रीज और डीप फ्रीजर में मिला गोश्त और फल
- 250 बीघा की मीट फैक्ट्री भी हुई सील
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में गैर कानूनी मीट प्रोसेसिंग के कारण चर्चाओं में आए पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ खरखौदा थाने में दर्ज हुए मुकदमे में किठौर पुलिस ने भारी भरकम फोर्स के साथ याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित आवास और हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्ट्री को कुर्क कर दिया। पुलिस ने याकूब कुरैशी की करीब 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने अकेले आवास से पचास लाख रुपये कीमत का सामान कुर्क किया है।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। वहीं इस मामले में आरोपी इमरान और संजीदा बेगम को जमानत मिल गई थी। 31 मार्च को हापुड़ रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन व कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा गया था।
पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि फैक्टरी के अंदर रखे मीट के निस्तारण और याकूब की संपत्ति कुर्क करने के लिए दोबारा कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। इस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 12 जुलाई की तारीख तय की थी।
कोर्ट ने पुलिस द्वारा लगाई गई अर्जी को स्वीकार कर लिया। एएसपी चन्द्रकांत मीणा, सीओ किठौर अमित राय, सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया, सीओ रुपाली समेत भारी मात्रा में फोर्स हाजी याकूब के सराय बहलीम स्थित घर पहुंची। घर में उनके रिश्तेदार हाजी आबिद व उनका नौकर धर्मसिंह मिले। पुलिस को घर के अंदर एसी व पंखे चलते मिले हैं।
वहीं टेबल पर चाय के कप, फ्रीज में खाने-पीने की वस्तुएं मिली है। फ्रीज और डीप फ्रीजर में काफी मात्रा में गोश्त मिला। इसमें कुछ बना मीट था तो कुछ ताजा गोश्त था। पुलिस ने मकान की पहली और दूसरी मंजिल के कमरों में लगे तालों को तुड़वा कर अंदर प्रवेश किया और कीमती झूमर, एसी, फ्रीज और कीमती सामान कब्जे में ले लिये। दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक कुर्की की कार्रवाई चलती रही।
कोर्ट की अवहेलना करने पर मुकदमा
किठौर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद और कोर्ट के नोटिस के बाद भी कोई नामजद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। किठौर थाने में याकूब और उनके बेटों समेत छह आरोपियों पर फिर से मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस कुर्की करने की तैयारी में लगी है। याकूब और उनके दोनों बेटों की तलाश में पुलिस की दबिश चल रही है।
मीट फैक्टरी में अवैध पैकेजिंग के मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज नामजद हुए थे। कोर्ट से याकूब और उनके दोनों बेटों को राहत नहीं मिली, जबकि पत्नी संजीदा बेगम को सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई थी। जिस वक्त कुर्की की कार्रवाई चल रही थी पूरे सराय बहलीम के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आवास के बाहर आसपास के लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन वो शांत होकर कार्रवाई देखने में लगी हुई थी।
एक सवाल उठा
किठौर पुलिस के द्वारा की गई कुर्की की कार्रवाई पर याकूब कुरैशी के परिवार के लोगों ने सवाल उठाये कि जब कोर्ट ने चार आरोपियों में से दो संजीदा बेगम और इमरान कुरैशी को अग्रिम जमानत दे दी है ऐसे में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई क्यों की? इस पर एसपी देहात का कहना है कि याकूब कुरैशी के घर कुर्की की कार्रवाई कोर्ट के आदेश से की गई है। फैक्ट्री प्रकरण में दो आरोपी याकूब और फिरोज फरार चल रहे हैं और जहां तक कुर्की की बात है पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि परिवार के दो सदस्यों को जमानत मिल चुकी है।