Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

भाजपा सरकार की खुल गई जीरो टॉलरेंस की पोल: अखिलेश यादव

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘जीरो टालरेंस‘ का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। मंत्रियों-अधिकारियों के बीच बंदर-बांट के लिए खींचतान चल रही है और परस्पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। सरकार के मंत्री, अधिकारी मिलकर जनता को लूट रहे हैं। सरकारी विभागों में तबादलों और नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर लूट मची हैं। सरकार के भ्रष्टाचार की चर्चा हर जबान पर है। यह सब तो सिर्फ 100 दिन की ही उपलब्धि है। आगे-आगे देखते रहिये होता है क्या?

लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों में भी तबादलों का धंधा भाजपा में एक बड़ा उद्योग बन गया है। जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंचने पर भाजपा सरकार लीपापोती करने में लग गई है। खुद भाजपा सरकार के एक मंत्री ने तबादलों में वसूली, और भ्रष्टाचार को सार्वजनिक रूप से उजागर करते हुए इस्तीफा दिया है। स्वास्थ्य विभाग में भी तबादलों के धंधे के साथ करोड़ों रूपये की दवाओं में हेराफेरी के मामले सामने आए हैं। विभाग में मंत्री और विभागीय प्रमुख के बीच खींचतान के चलते अव्यवस्था व्याप्त है। पशुपालन विभाग में करोड़ो रूपये की दवाएं एवं उपकरण खरीद के नए घोटाले के मामले भी सामने आए हैं। आवास विकास परिषद और शिक्षा विभाग में भी धांधलियां उजागर हुई है।

भाजपा सरकार घोटालों के नए-नए कीर्तिमान बनाने में भी अव्वल साबित हुई है। होम्योपैथिक विभाग में छात्रवृत्ति गबन, दारोगा भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं ने भाजपा सरकार की छवि दागदार बना दी है। नाली-नलकूप से लेकर षहरों से कचरा निबटान तक में लूट चल रही है। सरकार में बड़े ओहदों पर बैठे अफसरान घोटालों की जांच में कम उन्हें रफादफा करने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

आजमगढ़ में नालियों और नलकूपों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों की हेराफेरी हो गयी। इसी तरह से बस्ती में सड़क निर्माण में करीब 44 करोड़ रूपये के घोटाले का मामला सामने आया है। आगरा में प्रशासन ने कागजों पर सड़क बना दी, मौके पर सिर्फ गड्ढे हैं। इन घोटालों में पूरी सरकार शामिल है।

भाजपा सरकार में ये घोटाले नए नहीं है। ये घोटाले पांच साल से हो रहे हैं। अब खुलकर सामने आ रहे हैं। इस सरकार के घोटालों में हर दिन नए-नए घोटाले जुड़ते जा रहे हैं।

अस्पतालों में दवाएं नहीं है। मरीजों को न एम्बुलेंस मिल रही है, न इलाज। भाजपा ने प्रदेश को कुशासन के दल-दल में धकेल दिया है। भाजपा जनमत का अपमान करने से बाज नहीं आती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img