Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

मुन्ना भाई डा. शमशाद की डिग्री मिली फर्जी, हॉस्पिटल पर कार्रवाई

  • देव नर्सिंग होम का आपरेशन थियेटर और अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
  • डा. एचपी सिंह की भी डिग्री मिली थी फर्जी, हुए थे कई हॉस्पिटल सील

जनवाणी संवददाता |

शामली: जनपद में लगातार प्राइवेट चिकित्सकों की डिग्री फर्जी साबित हो रही है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा. विनोद ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम के साथ शहर में एमएसके रोड पर देव नर्सिंग होम में छापेमारी की। एसीएमओ ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के साथ ही आपरेशन थियेटर और अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया। इस दौरान हॉस्पिटल में कोई आपरेशन का मरीज नहीं था। छापेमारी को लेकर नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि हॉस्पिटल में ऐनेस्थीसिया (निश्चेतक) डाक्टर शमशाद हैं और उनकी डिग्री फर्जी पाई गई है। चूंकि निश्चेतक के बिना आपरेशन नहीं हो सकते इसलिए ओटी को सील किया गया है।

एसीएमओ डा. विनोद ने बताया कि सीएमओ डा. संजय अग्रवाल के निर्देश के बाद ही कार्रवाई की गई है। हॉस्पिटल के एक चिकित्सक डा. शमशाद की डिग्री फर्जी मिली है और उनके डिग्री से संबंधित कागजात देव हॉस्पिटल में लगे थे इसलिए कार्रवाई की गई है। एसीएमओ ने बताया कि डाक्टर शमशाद के खिलाफ जल्द ही एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं छापेमारी से पूर्व ही डा. शमशाद और हॉस्पिटल के संचालक वहां से चंपत हो गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img