Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

ईसापुर में युवक को गोली मारी, आठ नामजद

  • सरकारी भूमि विवाद से जुड़ी है रंजिश, शिकायतों के शक में गोली मारने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: क्षेत्र के ईसापुर गांव में सोमवार देर रात मजलिस से लौट रहे युवक को रंजिशन गोली मार दी गई। घायल युवक को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। पीड़ित ने आठ लोगों को नामजद किया है।

38 5

सोमवार रात लगभग 1:20 बजे ईसापुर निवासी वसीम व हैदर पुत्र इब्ने हैदर इमाम बारगाह से मजलिस कर घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव निवासी आदिल, आलिम, अशरफ, अजादार, अखलाक, शादाब, जमील और फिरोज ने वसीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में टांग में गोली लगने से वसीम गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत मेरठ के निजी अस्पताल ले गए।

गोली लगने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घायल के वस्त्रों से फिंगर प्रिंट लेते हुए घटना के दौरान साथ रहे घायल के भाई हैदर से पूछताछ भी की। उसने गांव की सरकारी भूमि से जुड़े पुराने विवाद को लेकर आरोपियों से रंजिश बताई है।

42 4

बताया कि फायरिंग से पूर्व आरोपी मजलिस में लाउडस्पीकर को लेकर झगड़े की जुगत में थे। दोनों टीमों ने मंगलवार को घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लाइसेंसी हथियार से अचानक चली गोली, बुजुर्ग घायल

कंकरखेड़ा: मंगलवार सुबह लाइसेंसी हथियार से गोली चलने पर घर में एक बुजुर्ग को लग गई। कमर में गोली लगने से बुजुर्ग घायल हो गए। परिजनों ने घायल अवस्था में बुजुर्ग को हाइवे के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।

मॉडल टाउन मकान नंबर एल-नौ निवासी लगभग 68 वर्षीय महेंद्र त्यागी का बागपत में र्इंटों का भट्ठा है। बुजुर्ग रोजाना दोनों बेटों कपिल व गौतम के साथ भट्ठे पर जाते हैं। बुजुर्ग मंगलवार सुबह दोनों बेटों के साथ घर के ड्राइंग रूम में बैठे थे। सुबह के समय कपिल ने लाइसेंसी रिवाल्वर कुर्सी पर रखे बैग के ऊपर रखी थी। इसी बीच उसके पिता ने कुर्सी पर रखे बैग को उठाया। बैग पर रखी रिवाल्वर फर्श पर जा गिरी।

43 2

फर्श पर गिरते ही रिवाल्वर से गोली चल गई और बुजुर्ग की कमर में जा लगी। गोली लगते ही बुजुर्ग लहूलुहान अवस्था में फर्श पर जा गिरे। गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य व आसपास के लोग मौके पर दौड़े। बुजुर्ग को घायल अवस्था में देख घर की महिलाओं की चीख निकल गई। परिजनों ने घायल अवस्था में बुजुर्ग को हाइवे स्थित कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिवाल्वर गिरने से उनके पिता को गोली लगी है। कंकरखेड़ा कार्यवाहक इंस्पेक्टर हरिओम सिंह ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है, लेकिन मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img