Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

100 करोड़ से अधिक की भूमि से 65 खोखे और दुकानों पर चले बुलडोजर

  • शास्त्रीनगर में नगर निगम ने बड़े पैमाने पर चलाया अतिक्रमण अभियान
  • विरोध प्रतिरोध के बीच पर्वतन दल, आरएएफ और पुलिस टीम ने कई को लिया हिरासत में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार को नगर निगम पर्वतन दल की टीम ने आरएएफ और पुलिस बल के साथ गढ़ रोड शास्त्रीनगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सौ करोड़ से अधिक कीमत की 23 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए 65 खोखों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए गए। इस बीच विरोध करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

बुधवार पूर्वान्ह नगर निगम की टीम में शामिल करीब 150 कर्मी तीन बुलडोजर के साथ गढ़ रोड स्थित शास्त्रीनगर में सेंट्रल मार्केट के निकट स्थित खसरा नंबर 6041 पहुंचे। जहां दुकानदारों के विरोध के बीच एक-एक करके 65 खोखों और दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने बुलडोजर के आगे लेटने का प्रयास किया, जिन्हें फोर्स ने पकड़कर एक तरफ कर दिया।

लोगों ने दुबारा ऐसा प्रयास किया, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सावन आर्ट में परिवार के लोगों ने महिलाओं के साथ अंदर घुसकर शटर बंद कर लिया। इन्हें पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस की मदद से निकाला। इन्हीं में शामिल एक युवक ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा भी किया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में कार्रवाई पूरी होने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

इस कार्रवाई के बारे में सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह का कहना है कि सौ करोड़ से अधिक कीमत की इस जमीन को नगर निगम ने खरीदा था। जिस पर 65 लोगों ने काफी समय से अतिक्रमण किया हुआ था। नगर निगम की ओर से इन लोगों को कई बार अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। चेतावनी भी जारी की गई। लेकिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली।

इसी कारण नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन में टीम ने फोर्स के साथ तीन बुलडोजर लाकर सभी खोखों और दुकानों को हटा दिया है। दूसरी और दुकानदारों का कहना था कि नगर आयुक्त ने उन्हें 18 अगस्त तक का समय दिया था। लेकिन इससे पूर्व ही एकाएक अनाउंस करके बुलडोजर चलाते हुए उनकी दुकानों और टीन से बनाए गए खोखों को जमींदोज कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img