Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

अवैध खनन माफिया सक्रिय, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

  • पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देकर माफिया कर रहा जमकर अवैध खनन

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: बाडम गांव के जंगल में रात के अंधेरे में माफिया द्वारा जमकर अवैध खनन का धंधा किया जा रहा है। जंगल में माफिया जेसीबी के पीले पंजे से धरती का जमकर सीना चीर कर मोटा मुनाफा कमा रहा है। बेखौफ खनन माफिया द्वारा पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देकर जमकर गोरखधंधा चमकाया जा रहा है। हालांकि इस प्रकरण को लेकर अफसरों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

वैसे तो सरूरपुर व रोहटा क्षेत्र में जमकर अवैध खनन का कारोबार अर्से से बेरोकटोक किया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोहटा क्षेत्र में माफिया द्वारा जमकर खेतों में अवैध खनन का धंधा खूब चमकाया जा रहा है। फिलहाल ताजा प्रकरण बाडम गांव के जंगल का है। जहां माफिया द्वारा रात के स्याह अंधेरे में पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए आंखों में धूल झोंक कर खनन का धंधा किया जा रहा है।

32 13

गांव के जंगल में जेसीबी के पीले पंजे से धरती में मां के सीने को जमकर चीरा जा रहा है। माफिया द्वारा खनन करके मोटी रकम कमाई जा रही है। बेखौफ माफियाओं द्वारा पुलिस-प्रशासन की चुनौती देते हुए खेतों से कई-कई फिट मिट्टी जेसीबी से उठवा कर डंफर द्वारा धड़ल्ले से खनन का गोरखधंधा चमकाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि माफिया द्वारा खनन करने से उनके खेत व गांव के जाने वाले रास्ते तक बेकार हो गए हैं।

33 13

गुजरने तक में धूल उड़ती है। लेकिन, इस संबंध में माफिया द्वारा खनन का धंधा बदस्तूर किया जा रहा है। रात के अंधेरे से लेकर दिन के घोर उजियारे में भी माफिया पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देकर अपने गोरखधंधे में जुटा हुआ है।

हालांकि इस प्रकरण को लेकर जब एसडीएम सदर संदीप से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि माफिया द्वारा खनन करने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो वह टीम को मौके पर भेजकर कभी वक्त कार्रवाई कराएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मां गंगा हमें बहुत कुछ देती है, इसका ध्यान रखे: गोविल

मेरठ महोत्सव में जिला गंगा समिति की ओर...

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों...

रडार पर जमीन के सौदे और विदेशी किताबों की छपाई

साकेत स्थित आवास और हाइवे स्थित आफिस पर...

सुभारती में फिर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर...

गॉडविन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना विंटर कार्निवल

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, निदेशक...
spot_imgspot_img