- 17 अक्टूबर को बुलंदशहर पहुंचने का आह्वान
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: गुरूवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में राजपुर, परसू, शेखपुरा, पीपली, घनसूरपुर आदि गांवों में पार्टी के झड़े कार्यकर्ताओं के यहां पर लगाये। राहुल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाओ, किसान बचाओ, स्वाभिमान बचाओ महारैली का अगला पड़ाव 17 अक्तूबर को बुलंदशहर में होगा।
उस रैली को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जंयत चौधरी के साथ धमेंद्र यादव (पूर्व सांसद, सपा) एवं अन्य दलों के नेता भी करेंगे। जिलाध्यक्ष 17 अक्तूबर को सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की और याद दिलाया कि किस तरह से शासन प्रशासन ने जानबूझ कर जंयत चौधरी एंव रालोद के कार्यकर्ता पर हाथरस में लाठीचार्ज करवाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिन अहलावत, पीतम सिंह, कुलदीप चिकारा, हरपाल सिंह, लोकेदर सिंह उर्फ बंटी, प्रशांत, शीशपाल राठी, नरेश, डा. विपिन्न आदि मौजूद रहे।