- तापमान पहुंचा 36 के पार, अभी गर्मी रहेगी बरकरार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: अगस्त माह की गर्मी में हाल बेहाल हो रहा है। गर्मी के चलते शहरवासी हलकान है। दिन का तापमान एक बार फिर से 36 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी राहत नहीं मिलेगी। रविवार का दिन भी अन्य दिनों की अपेक्षा गर्म दिखाई दिया। दिन में हवा भी चल रही थी, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं था।
पूरे अगस्त माह में अच्छी बारिश न होने के चलते मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। गर्मी अभी जाने का नाम नहीं ले रही है और तापमान का असर कम होता नहीं दिख रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 69 एवं न्यूनतम आर्द्रता 53 दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि गर्मी अभी ऐसे ही बनी रहेगी। आने वाले दो-तीन दिन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अभी अच्छी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस कारण से तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है।