Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

सफाई को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं : मेयर

  • कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी: नगरायुक्त
  • निगम ने नवाबगंज चैक से शुरू किया विशेष सफाई अभियान

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने शहर के प्रमुख चैराहे नवाबगंज से एक विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान की शुरूआत मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय पार्षद टिंकू अरोड़ा व गोपालदास ने सड़क पर झाडू लगाकर की। मेयर व नगरायुक्त ने शहर के लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।

प्रदेश शासन के निर्देश पर नगर निगम के नवाबगंज सफाई जोन से विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान के तहत जहां पचास से अधिक सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर सफाई व कूड़ा उठान का कार्य करने के अलावा एंटी लार्वा, मेलाथियान, चूना व ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया गया वहीं करीब एक दर्जन वाहनों के जरिये कोरोना से बचाव व सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए सैनेटाईजेशन का छिड़काव भी किया गया।

मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय पार्षद टिंकू अरोड़ा व गोपालदास, पूर्व पार्षद प्रवेश धवन, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सड़क पर काफी दूर तक झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की। मेयर संजीव वालिया ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि बोर्ड गठन के बाद से निगम ने महानगर की सफाई पर फोकस किया है। लगातार महानगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

महानगर को साफ रखने के लिए शहर से कूड़ाघरों को समाप्त कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि स्वच्छता में 345 वें स्थान पर रहने वाला सहारनपुर आज 49 वीं रैंकिंग पर है। हम स्वच्छता में सहारनपुर को नंबर वन लाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है कि शहर के लोग भी उसमें पूरा सहयोग करें। उन्होंने लोगों से सफाई को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर को पूरी तरह साफ सुथरा रखने तथा कूड़ा मुक्त कराने के लिए नगर निगम पूरी तरह संकल्पित है। आज नवाबगंज जोन से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गयी है। शहर के अन्य तीन जोन में भी यह अभियान चलाया जायेगा।

अभियान का मकसद जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता अपनाने का संदेश देना भी है। अभी लोगों को समझाया जा रहा है, यदि लोग नहीं मानेंगे तो फिर निगम को जुमार्ना करने के लिए बाध्य होना पडेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतनी है तो स्वच्छता को अपनाना ही होगा। नगरायुक्त ने शहर के लोगों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग देने की अपील की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img