Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सर्किल रेट पर नहीं बनी अभी बात

  • सर्किल रेट की नई दर लागू होने को लेकर सस्पेंस कायम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: करीब छह बाद सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी के लिए दिए गए प्रस्ताव पर आर्इं आपत्तियों का निस्तारण न हो पाने के चलते नई दरों के लागू होने की तिथि पर सस्पेंस बरकरार है। मेरठ जिले में इससे पूर्व वर्ष 2016 में सर्किल रेट तय किए गए थे। तब से आज तक इन दरों में कोई संशोधन नहीं हो सका है।

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां दो माह से चल रही हैं। जिसके तहत तीनों तहसीलों से नई दरों के संदर्भ में प्रस्तावित सूची भी मंगाकर उस पर आपत्तियां ली गई हैं। जिला प्रशासन के पास करीब तीन दर्जन आपत्तियां आई हुई हैं, और निस्तारण का इंतजार कर रही हैं। हालांकि इनके निस्तारण को लेकर कई बार प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।

06 1

इस बीच मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल की ओर से भी नई दरों को लेकर विस्तृत आपत्ति दी गई है। दरअसल, प्रस्तावित दरों में और मौजूदा दरों में 20 से 40 प्रतिशत तक का अंतर आ गया है। इतनी वृद्धि के बारे में दर्ज कराई गई आपत्तियों में तर्क दिया गया है कि कोरोना काल के दौरान मेरठ का कारोबार बुरी तरह प्रभावित रहा है। ऐसे में 20 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि न्यायोचित नहीं है।

विधायक अमित अग्रवाल ने भी अपनी आपत्ति में वृद्धि अधिकतम 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस संबंध में पहले एक अगस्त से नई दरें लागू कराने की तैयारी रही। जिसे आपत्तियों का निस्तारण न होने के कारण एक सितंबर से लागू करने की बात कही गई, लेकिन सर्किल रेट को लेकर आई आपत्तियों का आज तक भी कोई निस्तारण न होने के कारण फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि संशोधित सर्किल रेट कब से लागू हो पाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img