- फतेहपुर प्रेम गांव के समीप गंगा का भीषण काटन शुरू
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: गंगा के जलस्तर में इस समय लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन गंगा एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखा रही है। जिसके चलते फतेहपुर प्रेम गांव के आसपास भीषण कटान शुरू हो गया है। जिससे एक बार फिर से खादर के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफतौर पर दिखने लगी है। भयभीत ग्रामीणों ने कटान की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।
खादर क्षेत्र के फतेहपुर प्रेम गांव के समीप गंगा ने एक बार फिर जलस्तर कम होते ही भीषण कटान शुरू कर दिया है। जिससे ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं और ग्रामीणों ने गंगा के कटान की सूचना एसडीएम मवाना को दी। जिनके निर्देश पर लेखपाल नीरज ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
जहां पर बाबा मुख्तियार सिंह भूरी वालों ने कहा कि गंगा का इस समय गुरुद्वारा साहिब के समीप भीषण कटान चल रहा है। अगर इस कटान को रोकने के लिए समय से पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो यह कभी भी क्षतिग्रस्त होकर टूट सकता है और खादर क्षेत्र में तबाही मचा सकता है।
उधर, शेरपुर नईबस्ती और सिरजेपुर के समीप गंगा के तटबंध की मरम्मत कार्य के लिए ग्राम सचिव सुप्रीत तोमर ने तटबंध कार्य का निरीक्षण किया और इसकी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को दी। उन्होंने बताया कि तटबंध को दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्य चलता रहेगा। तटबंध को पूर्ण रूप से मजबूत किया जा रहा है। ताकि गंगा का पानी बाहर निकल कर किसानों की फसल को तबाह न कर पाए। इसके लिए मनरेगा के श्रमिकों से लगातार मरम्मत कार्य किया जा रहा है।