Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

स्ट्रीट बार के खिलाफ एक्शन, 225 गिरफ्तार

  • शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
  • गाड़ियों में शराब के पैग छोड़ कर भागे पियक्कड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में सड़कों पर खुलेआम शराब पी जा रही है। इसमें पुलिस की मिलीभगत खुलकर सामने आ रही है। रविवार को एसपी सिटी ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में स्ट्रीट बार के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें 225 से अधिक लोग शराब पीते हुए मिले। पुलिस सभी को पकड़ कर थाने लाई और चालान करके छोड़ दिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान काफी लोग अपनी गाड़ियों में शराब के पैग छोड़कर भागने में सफल हो गए।

18 11

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने सभी थानेदारों को स्ट्रीट बार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। लालकुर्ती, सदर, नौचंदी, मेडिकल, सिविल लाइन, ब्रह्मपुरी, टीपी नगर और देहलीगेट में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। लालकुर्ती में इंडाना बार के आसपास काफी तादाद में पियक्कड़ गाड़ियों की बोनट और सीट पर बैठकर शराब पीने में लगे हुए थे और साथ में लजीज चिकन और कबाब खा रहे थे तभी पुलिस टीम पहुंच गई और धरपकड़ शुरु कर दी।

19 12

पुलिस को देख काफी लोग कार छोड़कर भाग खड़े हुए। कार की सीट और बोनट पर शराब की बोतलें और दारु भरे गिलास रखे हुए थे। पुलिस के अभियान से शहर में हड़कंप मच गया। सड़कों पर अंडों के ठेलों के पास खड़े होकर शराब पीने वालों की भी शामत आ गई। एसपी सिटी ने बताया कि शहर के थाना क्षेत्रों में चले अभियान में 225 से 250 पियक्कड़ पकड़े गए थे।

21 12 22 12

इनका धारा 34 के तहत चालान करके छोड़ दिया गया। इस तरह के अभियान चलते रहेंगे। दरअसल, इंडाना और वीरजी मलाई चाप के पास खुलकर स्ट्रीट बार चलते हैं और पुलिस की बार-बार की जा रही कार्रवाई के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि फैंटम पुलिस का भी इन शराबियों पर वरदहस्त है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Tech News: भारत में Tesla की एंट्री, Model Y के साथ शुरू हुआ सफर, Tessie App भी हुआ लॉन्च

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव...

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस साक्षरता और स्किलिंग

विजय गर्गभारत अपनी तकनीकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण...
spot_imgspot_img