Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

वृद्धावस्था पेंशनरों की तलाश सुस्त

  • बैंक खातों की डिटेल के जरिये आधार एकत्र करने का प्रयास भी नहीं चढ़ रहा परवान
  • नगर निगम की गाड़ियों में आॅडियो संदेश बजाकर और आंगनबाड़ी टीम को डोर-टू-डोर भेजकर किया नया कोशिश शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: समाज कल्याण विभाग एक मुद्दत से मेरठ महानगर में वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले 5547 लाभार्थियों के आधार अपडेट करने के लिए तमाम कोशिशें कर चुका है, लेकिन बैंकों के माध्यम से पेंशनरों के खातों की डिटेल लेकर उनमें दर्ज मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कवायद भी कामयाब नहीं हो सकी है। अब विभाग की ओर से नगर निगम की गाड़ियों में आॅडियो संदेश बजाकर और आंगनबाड़ी टीम को डोर-टू-डोर भेजकर आधार एकत्र करने का नया अभियान चलाया गया है।

कुछ अरसा पहले शासन से एक आदेश जारी हुआ, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन योजना में प्रत्येक वृद्ध को अपना आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक कर दिया गया है। वृद्धावस्था पेंशन में आधार प्रमाणीकरण होने के पश्चात ही पेंशन धनराशि प्राप्त हो सकेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह के स्तर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक जनपद मेरठ के शहरी क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 9100 लाभार्थी हैं।

इनमें से मात्र 3553 लाभार्थियों ने ही आधार प्रमाणीकरण कराए हैं। जबकि शेष 5547 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण न होने के चलते उनके खातों में पेंशन तक नहीं भेजी जा रही है। कार्यालय स्तर से बताया कि इन शेष लाभार्थियों में से 1800 के आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए उनके बैंक खातों की डिटेल निकलवा कर उनमें दर्ज मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन यह कोशिश भी निरर्थक साबित हुई,

क्योंकि जिन खातों में मोबाइल नंबर दर्ज हैं, उनमें से अधिकांश या तो बंद हैं, या दूसरे मोबाइल धारकों के पास जा चुके हैं। अब विभाग ने नगर आयुक्त से प्रचार अभियान में सहयोग मांगा है। जिसके अंतर्गत नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में इन दिनों एक आॅडियो संदेश बजवाया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि वृद्धावस्था पेंशन को आॅनलाइन करने के लिए चल रही प्रक्रिया के दौरान जिन लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है,

वे लाभार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व मोबाइल नम्बर के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन कचहरी मेरठ में उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। इसके अलावा हर वार्ड में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर आधार एकत्र किए जाने की कार्यवाही शुरू कराई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img