- धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव
- विश्वकर्मा समाज के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
शामली: भगवान विश्कर्मा पूजा एवं जयंती महोत्सव शहर में धूमधाम से भक्ति भावना के साथ मनाया गया। श्री विश्वकर्मा सभा, श्रीविश्वकर्मा नारी शक्ति सभा व श्री विश्वकर्मा युवा सभा के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री मंदिर हनुमानधाम स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजन एवं हवन-यज्ञ आयोजन किया गया। जिसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विश्वकर्मा मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोगियों को सम्मानित किया गया। राधेश्याम जांगिड़ को विश्वकर्मा रत्न एवं उदयपाल धीमान को वयोवृद्ध सम्मान प्रदान किया गया।
शनिवार को ज्ञान-विज्ञान, शिल्प कौशल, आयुद्ध कौशल के स्वामी भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम श्री मंदिर हनुमानधाम स्थित विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा सभा, श्रीविश्वकर्मा नारी शक्ति सभा व श्री विश्वकर्मा युवा सभा के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सर्व प्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। जिसके बाद हवन-यज्ञ के मुख्य यज्ञमान नरेंद्र धीमान, कृष्णकांत धीमान, नितिन पांचाल व अंकुर धीमान सपत्नीक रहे। जिसके बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। जिसके बाद अतिथियों ने अतिथियों ने विश्वकर्मा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड़ को विश्वकर्मा रत्न पुरस्कार तथा उदयपाल धीमान को वायोवृद्ध सम्मान प्रदान किया गया। श्री विश्वकर्मा मंदिर जीर्णोंद्धार में सहयोग करने वाले समाज के लोगों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह, रालोद शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व नपा चेयरमैन अरविंद संगल, समाजसेवी विजय कौशिक, सुखचैन वालिया का समाज के लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वकर्मा सभा के मंत्री संजय धीमान एवं समापन प्रधान डा. राजेंद्र स्वामी के उद्बोधन के साथ किया गया।
इस अवसर पर सरंक्षक रघुवीर सिंह आर्य, रमेश धीमान, राजपाल आर्य, महेश धीमान, सुभाष धीमान, दिनेश धीमान, वेदप्रकाश आर्य, मुकेश विश्वकर्मा, राजेश आर्य, अजय बाबू शर्मा, अमित जांगिड़, विकास धीमान, कमलकांत धीमान, सोहिल धीमान, मुकेश जांगिड़, विनोद पांचाल, मेनपाल जांगिड़, प्रवीण पांचाल, सुबोध, अंकुर धीमान, प्रांजल आर्य, ईश्वर, विशु धीमान, सचिन धीमान, नीरज धीमान आदि उपस्थित रहे।