Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

माधवपुरम का सेक्टर एक तालाब में तब्दील

  • हाल ही में बनी सड़क भी बारिश की भेंट चढ़ी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चार दिन से चल रही तेज बारिश ने माधवपुरम के सेक्टर को तालाब में तब्दील कर दिया है। बिजलीघर से लेकर कालोनी के अंदर दो फीट तक पानी भरा हुआ है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के कारण हाल ही में बिछाई गई टाइल्स भी धंस गई है। हालात यह हो गए हैं कि पहले ही टूटी सड़कों पर पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

09 22

माधवपुरम सेक्टर एक में बिजलीघर से लेकर मेन रोड तक चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। नाले ओवरफ्लो होने के कारण सारा पानी बैक मारकर घरों के बाहर जमा हो रहा है। बिजलीघर के पीछे खाली पड़े मैदान के तालाब में तब्दील होते ही उससे जुड़ी गलियों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के कारण जिन जगहों पर जलभराव हो गया है

08 25

वहां पर कूड़ों का ढेर घरों के बाहर जमा हो गया है और सांप तक निकल कर लोगों के घरों में घुस रहे हैं। पार्षद शिखा सिंघल का कहना है कि पानी की निकासी न होने से जलभराव हो रहा है। नगर निगम को कई बार योजना बना कर दे चुके हैं, लेकिन नगर आयुक्त काम करने को राजी नहीं हो रहे हैं।

भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश आज

चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डीएम दीपक मीणा ने कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक सभी बोर्डों के स्कूलों में 24 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

10 27

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, राजकीय, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 24 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इन स्कूलों में चल रहे प्रशिक्षण और अन्य विभागीय कार्य चलते रहेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img