- पीएम आवास योजना के तहत आवेदन के बाद भी इंतजार
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पिछले पांच दिनों से रूक-रूक हुई भयंकर बारिश के चलते क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा में गरीबों के 8 कच्चे मकान धराशाई हो गए। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं। उन्होंने प्रशासन से मकान बनवाये जाने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से हो बारिश ने गरीबों पर कहर बरपाया है। गरीबों के मकानों पर आफत बनकर टूटी बारिश से गांव तितरवाड़ा में कच्चे मकानों की छतों एवं दीवारों ने पानी सोख लिया। जिस कारण रविवार को गांव निवासी मुस्तफा, मोहित, सतपाल, अलीमुद्दीन, उस्मान, दिलशाद, रशीदा व इसराना के मकान भर-भराकर धराशाई हो गए। मकान गिरने के कारण अंदर रखा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया जबकि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1