Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में मिला 4 वर्षीय बच्चे का शव

जनवाणी संवाददाता |

नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में एक दिन पूर्व खेलते हुए गायब हुए 4 वर्षीय मासूम बालक का शव घर से 400 मीटर दूरे खाली प्लाट में भरे पानी में पडा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर बालक की मौत की खबर सुनते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
नगर के मुहल्ला छत्ता निवासी अब्दुल्ला खान का 4 वर्षीय पुत्र अरहान शनिवार की शाम करीब 4 बजे घर के पास से खेलता हुआ अचानक गायब हो गया था। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब उसका देर शाम तक पता नहीं लग पाया तो उसकी सूचना थाना पुलिस में देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जिसके बाद रविवार की दोपहर करीब 12:45 बजे चैधरी बैंकेंट हाल के पीछे बनी बस्ती के खाली प्लाट में भरे पानी में लोगों को एक शव दिखाई दिया। जिसके बाद उसकी सूचना पूरे नगर में आग की तरह फैल गई। मौके पर पंहुची पुलिस और परिजनों द्वारा बच्चे की शिनाख्त करते हुए बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया गया। बच्चे की मौत की खबर जिसने भी सुनी वह मौके पर दौडा चला आया। उधर बच्चे की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। इस मामले में मौके पर पंहुचे बसपा नेता व पूर्व नगर चैयरमेन अफजाल खान ने थाना पुलिस से उचित कारवाई किए जाने की मांग की है।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर –

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर बच्चे की डूबकर मौत हुई है। उससे कुछ दूरी पर एक मकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उन कैमरों में जो तस्वीरें आ रही है उसे देखकर लग रहा है कि बच्चा पैर फिसलकर पानी में गिरा है जिसके बाद बाहर नहीं निकल पाया।

आखिर पानी में क्या करने गया था बच्चा –

सबसे बडा सवाल यह उठ रहा है कि घर से करीब 400 मीटर दूरी पर इतना छोटा बच्चा अकेला क्या करने गया था। जबकि घर से सीधी दूरी पर चारों ओर पानी भरे  हुआ था और बारिश भी लगातार चल रही है। बच्चे के शव के पास एक प्लास्टिक का बोरा भी मिला है। जिसे लेकर तरह-तरह की चचार्एं है। उधर लोगों का कहना है कि इतना छोटी उम्र का बच्चा अकेला यहां तक नहीं आ सकता है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष –

थानाध्यक्ष चन्द्रसेन सैनी ने बताया कि बच्चे के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले है। सीसीटीवी फुटेज •ाी चैक कराई जा रही है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतू •िाजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे की कारवाई अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img