Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurनवरात्र के व्रत पर इस बार भी रहेगी मंहगाई की मार

नवरात्र के व्रत पर इस बार भी रहेगी मंहगाई की मार

- Advertisement -
  • कुट्टू केआटा से लेकर पूजा की सामग्री भी हुई महंगी

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: शारदीय नवरात्र को लेकर मां का दरबार सजने लगा है। पूरे महानगर में मंदिरों को फूल-माला से सजाया जा रहा है। जगह-जगह मां के पांडाल भी बन रहे हैं, जहां मूर्ति स्थापना के साथ ही नौ दिन तक पूजन होगा। नवरात्र की शुरुआत 26 सिंतबर से हो रही है। भक्तो में शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह है, लेकिन महंगाई की मार उन्हें साल रही है। इस बार पूजा पाठ के साथ नौ दिन तक उपवास के फलाहार का बजट भी बढ़ेगा।

नगर के प्रमुख मंदिर हकीकत नगर स्थित जगदंबा मंदिर,खालासी लाईन स्थित दुर्गा मंदिर, गिल कालोनी स्थित नारायण पुरी मंदिर, आवास विकास स्थित हरी मंदिर आदि मंदिरों में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों पर है। पंत नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर के पंडित अशोक शर्मा शांडिल्य ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन हवन-पूजन होगा। इसके लिए विशाल हवन-कुंड तैयार किया जाएगा। प्रतिदिन मां दुर्गा देवी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। सुबह और शाम को आरती होगी। नवरात्र भर सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर खुलेगा।

महंगाई तो है, पर मां की आराधना भी जरूरी

महंगाई की मार से लोग कराह रहे हैं, लेकिन मां की भक्ति में किसी तरह की कमी नहीं आने देना चाहते हैं। गांधी नगर की लक्ष्मी पांडेय कहती हैं कि चाहे जितनी भी महंगाई क्यों न हो जाए लेकिन मैया के पूजापाठ में कोई कमी नहीं आने देंगी। आवास विकास की अनुराधा कहती हैं कि जबसे उन्होंने मां का व्रत शुरू किया है, तब से अखंड ज्योति जला रही हैं। देशी घी महंगा है लेकिन अखंड ज्योति जरूर जलेगी। भक्त श्याम शर्मा कहते हैं कि महंगाई के बाद भी मां की पूजा में कभी कमी नहीं आने देंगे। अखंड ज्योति जलाने में दो किलो से ज्यादा घी खर्च हो जाता है लेकिन मां की ज्योति जलेगी।
फलों और फलाहारी चीजों में महंगाई का तड़का

नवरात्र शुरू होते ही फलों और फलाहारी चीजों में महंगाई का तड़का लग गया है। नौ दिन का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अपनी जेब ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी। व्रत में खाई जानी वाली चीजों के दाम तेजी से बढ़ी हैं। कुट्टू का आटा, साबूदाना, मूंगफली, सिंघाड़े के आटे व मेवे समेत अन्य वस्तुओं के भाव में उछाल आया है। वहीं, सेब, केला, शरीफा, मुसम्मी, अनार समेत फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। पिछले साल की तुलना में तो इस वर्ष कई गुना इजाफा हो गया है। इस महंगाई का कारण दुकानदार और फल व्यवसायी मौसम की मार के कारण फसलों का नुकसान होना बता रहे हैं। लेकिन, इसकी आड़ में कुछ दुकानदारों ने अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। मंडी में थोक के भाव में बिकने वाले आलू के दाम भी फुटकर में 10 से 15 रुपये ज्यादा वसूले जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments