Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

मंजूर नगर में युवक की गोली मारकर हत्या

  • सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे कैद, मोहल्ले के बिलाल उर्फ अंडा पर आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी थानांतर्गत मंजूर नगर में रहने वाले कृषि विभाग में ड्राइवर के बेटे की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ने मेडिकल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले बिलाल उर्फ अंडा नामक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी और तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की टीम लगा दी गई है।

15 25

पुलिस ने बताया कि मंजूर नगर में रहने वाल वजरुल हक कृषि विभाग में ड्राइवर हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां है। उनका 22 वर्षीय बेटा अमन रात में खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था। तभी गोली चलने की आवाज आई तो पिता बाहर निकले तो देखा कि अमन लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। परिजन अमन उठाकर मेडिकल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में अमन ने दम तोड़ दिया।

17 26

हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह मौके पर आए और परिजनों से बात की। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने पहले अमन से बात की फिर पहली गोली मारी। गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली मारी जो उसकी मौत का कारण बन गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बाद में सीसी कैमरे को खंगाला गया तो पता चला कि एक हत्यारोपी मौहल्ले का बिलाल उर्फ अंडा है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई। अमन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और मां का रो रोकर बुरा हाल था। दोनों बहनें बदहवास हालत में रो रही थी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

14 27

वहीं, पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले अमान का मोहल्ले में रहने वाले बिलाल और अनस से झगड़ा हो गया था। जिसे लोगों ने समझौता कराकर शांत करा दिया था। वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मोहल्ले में युवकों के गैंग काम कर रहे हैं जो आए दिन लड़ते झगड़ते रहते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अमान ने कुछ दिन पहले बिलाल का नोटों से भरा बैग भी छीन लिया था। फिलहाल परिजन बिलाल और अनस को नामजद करते हुए तहरीर दे रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img