- कमिश्नरी चौराहे पर परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता ने कमिश्नरी चौराहे पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बोतल छीनी और एसएसपी के सामने मां और बेटी को पेश कराया। युवती ने रोते हुए आपबीती एसएसपी को सुनाई। कमिश्नरी चौराहे पर अफरातफरी का माहौल रहा।
पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर थाना पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि आरोपी पक्ष समझौते का दबाव व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोर्ट से एनबीडब्लू होने पर भी थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
जानी थाना क्षेत्र की महिला ने एसएसपी को पत्र देते हुए बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी बेटी से दुष्कर्म का आरोपी खुला घूम रहा है। आरोपी उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। समझौता नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी संजू पुत्र तेजपाल ने उसकी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म किया था।
जिसका मुकदमा थाना जानी में दर्ज है। बेटी के ब्यान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने आरोपी का एनबीडब्लू कर दिया है। जिसके बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। आरोपी पांच साथियों के साथ खेतों पर पहुंचा और पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी दी। विरोध करने पर उसे जान से माने का प्रयास किया।
पीड़िता ने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर आरोपी संजू की गिरफ्तारी की मांग व सुरक्षा की गुहार लगाई है। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी ने समय रहते बोतल छीन ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़िता से अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला है हत्यारोपी
मेरठ: कमिश्नरी चौपले पर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला और बेटी के प्रकरण में पुलिस ने महिला की हिस्ट्री निकाल ली है। महिला एक युवक के हत्या के मामले में जेल जा चुकी है और जमानत पर बाहर है। एक मामले में आरोपी युवक के कोर्ट में पेश करने के लिये पुलिस के कार्यवाही न करने पर महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था।
पुलिस ने बताया कि थाना टीपीनगर पर गत 16 फरवरी 2017 को एक मुकदमा अपहरण का अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। जिसमें विवेचना के उपरांत धारा 376 भादवि और धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय में चार्जशीट गत 16 अगस्त 2017 को वादी पक्ष के तेजपाल और उसके बेटे सोनू के खिलाफ दाखिल की गई थी। एक अन्य प्रकरण थाना जानी पर अपराध संख्या 359/2021 धारा 302 भादवि बनाम पांच लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था।
जिसमें आत्महत्या करने के लिए आने वाली महिला भी शामिल थी, जो हत्या के मामले में जेल गई थी और वर्तमान में जमानत पर बाहर है। अभियुक्त संजू महिला का चचेरा भतीजा है। पुराना मुकदमा महिला की बेटी से संबंधित था। जिसमें वादी और उसका बेटा ही जेल गया था।
उपरोक्त मुकदमे के वादी जो बाद में उसमें अभियुक्त बना को महिला और उसकी लड़की तथा अन्य लोगो द्वारा हत्या कर दी गई और महिला और लड़की के विरुद्ध आरोप पत्र 09 मार्च 2022को कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। महिला का कहना है कि पुराने मुकदमे में संजू जो मृतक का बेटा है उसके विरुद्ध न्यायालय ने ट्रायल के दौरान वारंट जारी हुए हैं, उनका तामीला नहीं हुआ है।
इस वजह से वह आत्महत्या करना चाहती है। न्यायालय से जो वारंट जारी था, वह थाना जानी पर 20 सितंबर 2022 को प्राप्त हुआ है। जिसको 13 अक्टूबर 2022 से पहले तामीला कराकर भेजा जाना है। इसको लेकर ही महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था।