जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ट्रक से टकराने के बाद एक बस में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 व्यस्क और एक बच्चे शामिल हैं। पुणे की ओर जा रही इस बस में यह हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है। हादसे की पुष्टि नासिक पुलिस ने की है। नासिक पुलिस ने बताया कि शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
वीडियो भी आया सामने
अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब एक ट्रक से टकराने के बाद नासिक के औरंगाबाद रोड पर बस में आग लग गई। वीडियो में दिख रहा है कि बस में आग लगने के बाद आग का एक बड़ा गोला बन रहा है। दमकल अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे।
आग इतनी भयानक कि हमलोग कुछ नहीं कर सके: प्रत्यक्षदर्शी
एक चश्मदीद ने बताया कि घटना मेरे घर के पास हुई। घटना के बाद बस में आग लग गई और लोग झुलस गए। हमने देखा लेकिन कुछ नहीं कर सके। दमकल विभाग और पुलिस बाद में आई।
सीएम शिंदे ने की पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।