Friday, March 28, 2025
- Advertisement -

मातम में बदला जुलूस, एक झटके में खत्म हुईं छह जिंदगियां

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में तीन बच्चों समेत छह की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि दो लोग अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया।

इसको लेकर चल रहे लोग चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है।

जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारावफात का जुलूस रात करीब दो बजे समाप्त हो गया था। पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे ये लड़के पाइप लगे ठेले को बगल के गांव लेकर जा रहे थे कि तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।

एक-दूसरे को बचाने में छह लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि दुर्घटना अचानक से हुई है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।

हादसे के मृतक व झुलसे लोग

हादसे में अशरफ अली (30), सुफियान (12), इलियास (16), शफीक (12), आफताब (12) और तबरेज (17) की मौत हो गई है। मुराद अली (12) और चांद बाबू (18) की हालत गंभीर है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

RC 16: ‘आरसी 16’ का पहला लुक हुआ जारी, तीखी आंखें, बिखरे बाल, खतरनाक लुक में नजर आए राम चरण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: दिन निकलते ही बड़ा हादसा टला, पढ़ें पूरी खबर 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ : सदर बाजार क्षेत्र के भूसा...

Guru Pradosh Vrat: गुरू प्रदोष व्रत आज,यहां जानें इस दिन का महत्व

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज गुरूवार को गुरू प्रदोष...
spot_imgspot_img