- चार नवंबर से शुरू हो रहा सहालग, बैंडबाजा और बरात की रहेगी धूम
- पांच से 10 हजार रुपये में दुल्हन मेहंदी के लिए हो रहे आॅडर्र बुक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चार नवंबर को देव उठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त होने की वजह से शहर में 1600 से अधिक शादियां होने की उम्मीद की जा रही है। शादियों के लिए हलवाई के साथ ही बैंडबाजा आदि लोगों ने पहले की बुक कर लिया है। सहालग की खरीदारी ने बाजार में रौनक ला दी है। बढ़ती महंगाई को छोड़ लोग शादी के लिए कपड़ों और ज्वेलरी की जमकर खरीदारी कर रहे है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सबसे ज्यादा इस समय ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राहकी ज्यादा हो रही है।
बाहर से आएंगे पंडित
पंडित के बिना शादी की शहनाई कैसे गूजेंगी। वैसे तो शहर में पंडितों की कमी नहीं हैं, लेकिन जिन घरों में शादियां है उन लोगों ने एक माह पहले से ही पंडित की बुकिंग कर ली है। वहीं कुछ लोगों ने बाहर से भी शादी के लिए पंडितों को बुलाया हैं, जिसमें गायत्री परिवार हरिद्वार के पंडित आदि शामिल है।
टेंट व्यापारियों की हो रही बल्ले-बल्ले
चार नवंबर को अबूझ साया होने की वजह से गली-मोहल्लों में व पार्क में भी टेंट लगाए जाएंगे। जिसके लिए टेंट व्यापारियों की भी बल्ले-बल्ले हो चली है। जबकि दो साल से इनका व्यापार ठंप पड़ा हुआ था। टेंट व्यवसायी शशिकांत ने बताया कि चार नवंबर को लेकर उनके पास 12 से अधिक बुकिंग है। जहां उनको शामियाने के साथ बर्तन आदि का समान भेजना है। इसके लिए उनको बाहर से भी सामान मंगाना पड़ रहा है। अब अचानक कोई कार्यक्रम आता है तो उसके लिए इनकार करना पड़ेगा।
बैंड वालों के है मुंह मांगे दाम
देव उठनी एकादशी के लिए बैंड और घोड़ी वाले मुंह मांगे दाम मांग रहे हैं। शहर में दर्जन भर से अधिक बैंड वाले है। जिनके पास चार नवंबर की फूल बुकिंग है। अमूमन एक शादी में बैंड के 20 से 25 हजार रुपये हैं, लेकिन अबूझ साया होने की वजह से इनकों दामों में बढ़ोतरी हो गई है अब एक बुकिंग के 30 से 40 हजार रुपये लिए जा रहे हैं।
मेहंदी रचाने के लिए 3 से 5 हजार रुपये की हो रही डिमांड
शादी में दुल्हन और दुल्हें के हाथों में कभी 5 हजार रुपये में मेहंदी लग जाया करती थी, लेकिन अब दुल्हन को मेहंदी लगाने के 10 से 20 हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं।
जिसमें डोली वाली मेहंदी की सबसे अधिक डिमांड की जा रही है। सदर स्थित मेहंदी शॉप के संचालक विनीत ने बताया कि मेहंदी के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। घर जाकर दुल्हन को मेहंदी लगाने के 11 से 21 हजार तक के रेट चल रहे है।
डिजाइनर लहंगे भी है खास
मंजू साड़ी एम्पोरियम के संचालक कमल देव ने बताया कि शादी का सीजन आ चुका हैं, जिसकों लेकर डिजाइनर लहंगों के साथ ही सिल्क व जरी की साड़ियों की जमकर खरीदारी की जा रही है। जिसमें बनारसी साड़ी और हेवी बॉडर्र वाली साड़ियों को महिलाएं अधिक पसंद कर रही है, जिनकी कीमत 10 हजार से शुरू होकर 50 हजार रुपये तक है। वहीं, ब्रांड लहंगे की बात करे तो उसमें भी कई तरह की रेंज बाजार में उतारी गई है। 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के लहंगे बाजार में उपलब्ध है।