जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पुलिस ने छापेमारी कर तीन गौतस्करों को गिरफ्तार करते हुए चार जिंदा गोवंश को मुक्त कराया है। आरोपियों के कब्जे से कटान के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव बधुपुरा के जंगल में गौकशी किए जाने की तैयारी चल रही है। सूचना पर त्वरित अमल करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके से पुलिस ने चार जिंदा गोवंशों को मुक्त करा लिया। इसके साथ ही कटान में प्रयोग होने वाले रस्सी, कुल्हाड़ी, छुरी, तराजू आदि बरामद हुए। पुलिस ने अय्यूब व उसके पुत्र राकिब तथा आशिक निवासीगण गांव बधुपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1