Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

दो शातिर लुटेरों का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

  • कंकरखेड़ा पुलिस ने 3.66 लाख और परतापुर पुलिस ने बरामद किये 3.34 लाख
  • गैंग का मुखिया जेल में, कई जगहों पर हुई लूट की वारदातें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर और कंकरखेड़ा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर सात लाख रुपये नगद, बाइकें और असलहा बरामद किये हैं। इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस व एसओजी टीम की शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने बदमाश के पास से लूट की बाइक, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। बदमाश कुछ दिन पूर्व हाईवे पर शराब गोदाम के कैशियर से हुई लूट में शामिल था। पुलिस को बदमाशों के पास से लूटे गए 366000 रुपये रकम बरामद हो गए है। पकड़े गए बदमाश की पहचान नितिन पुत्र यशपाल निवासी मीरपुर कलां थाना बहसूमा के रूप में हुई है।

पुलिस को बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व लूट की अपाचे बाइक बरामद हई। बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व श्रद्धापुरी फेज-दो हाइवे स्थित शराब गोदाम के कैशियर से साढेÞ आठ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुट गई थी पुलिस को बदमाश के पास से लूट के तीन लाख 66 हजार रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल के लिए भेज दिया। परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि रिठानी चौकी के पास हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश तुषार पुत्र अनिल निवासी ग्राम नंगला मुख्तारपुर थाना इंचौली शातिर गिरोह का सदस्य है। पूछताछ में ही गिरफ्तार बदमाश से थाना कंकरखेडा व थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में हुई लूट की घटना से सम्बन्धित तीन लाख 34 हजार रुपये भी बरामद हुए है। बदमाश से एक बाइक व एक पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। तुषार शातिर किस्म का बदमाश है कई थानों में यह गंभीर वारदातों में शामिल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img