Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

दूषित पानी पीने से 100 से अधिक बीमार

  • सरधना के मंडी चमारान मोहल्ले में लोगों में मची अफरातफरी
  • घटना के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सोमवार को सरधना के मंडी चमारान मोहल्ले में दूषित पानी पीने से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए। कुछ ही देर में बस्ती में अफरातफरी मच गई। हालात ये हो गए कि नगर के अस्पतालों में जगह नहीं बची, जिसके बाद मरीजों को मेरठ के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

एसडीएम और सीएमओ ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। बस्ती में कैंप लगाकर मामूली बीमार मरीजों को दवाई दिलाई गई। अधिकारियों ने पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। साथ ही बस्ती में पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

सरधना के मंडी चमारान मोहल्ला निवासी सभासद सुभाष वेद ने बताया कि बस्ती में तीन दिन से टंकी में दूषित पानी आ रहा है। पानी में झाग उठ रहे हैं। दो दिन पहले कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। तब किसी ने खास ध्यान नहीं दिया। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। सोमवार को हालत यह हो गई कि 100 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए, जिससे बस्ती में अफरातफरी मच गई।

आनन-फानन में मरीजों को नगर के सीएचसी व निजी अस्प्तालों में भर्ती कराया। यहां बेड फुल हो गए तो मेरठ के अस्पताल में मरीजों को भेजा गया। घटना की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीओ अखिलेश मोहन व एसडीएम सत्यप्रकाश समेत तमाम अधिकारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे।

साथ ही पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे। रात तक मरीजों की संख्या बढ़ने पर ही रही। इस संबंध में सीएमओ अखिलेश मोहन का कहना है कि मंडी चमारान में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई है। कैंप लगाकर जांच कराई जा रही है। बीमारी होने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img