जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उर्फी जावेद अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस और फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती है। इस अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हालांकि उर्फी भी अपने विरोधियों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़तीं, उन्होंने कई जाने-पहचाने चेहरों पर भी पलटवार किया है। ताजा मामला ‘बिग बॉस’ फेम ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ का है जिन्होंने उर्फी जावेद से पंगा ले लिया। हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो टॉपलेस नजर आईं। इस वीडियो को देश ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ भड़क गए और उर्फी को सुधरने तक की सलाह दे डाली।
उर्फी जावेद का टॉपलेस वीडियो देख ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ ने एक वीडियो में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, जय हिंद, ये मैसेज है उर्फी जावेद के लिए, जो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन डिजाइनर समझ रही है। बेटा… ये जो बाहर तू कपड़े पहनकर घूम रही है ना, फैशन के नाम पर… ये हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है, ये संस्कृति नहीं है। तेरे वजह से बहुत गलत मैसेज जा रहा है बहन-बेटियों तक, तो सुधर जा बेटा..वरना मैं सुधार दूंगा। एक भाई के नाते प्यार से समझा रहा हूं, सुधर जाना।
जब ये वीडियो उर्फी जावेद तक पहुंचा तो उनका भी गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबा-चौड़ा पोस्ट कर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। उर्फी ने लिखा, ‘और आप जो गाली देते हो, वो तो इंडिया का रिवाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है। मुझे सिर्फ सुधारना नहीं बिगाड़ना भी आता है। अब आप मुझे खुलेआम धमकी दे रहे हैं। क्या आप जानते हैं मैं आपको सलाखों के पीछे भी भेज सकती हूं, लेकिन रुकिए…आप तो वहां कई बार जा चुके हैं।’
उर्फी ने आगे लिखा, ‘ये तो कितना अच्छा मैसेज है यूथ के लिए जेल जाना, अपनी से आधी उम्र की लड़कियों को खुलेआम धमकाना। दोस्तों इन्हें घंटा फर्क नहीं पड़ता मेरे पहनावे से, ये सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं। कुछ दिनों पहले भी इन्होंने मेरी हेल्प के बहाने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। सच तो ये है कि आज हर कोई मुझे इंटरनेट पर धमकी दे रहा है, मारना चाहता है। मैं ऐसे लोगों से डरती नहीं हूं, लेकिन मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है। अगर वो कुछ नहीं करेंगे तो उनकी बातों में आकर कोई और मुझे चोट पहुंचा सकता है।’