- चार राज्यों में बुक बैंक के 65 केंद्र हैं संचालित
- अनेक बच्चों की मदद कर जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नि:शुल्क किताब घर यानी प्रेरणा बुक बैंक के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित एनएएस कालेज के बराबर में किया गया। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बदलाव संभव है।
बुक बैंक ऐसे जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध करा रहा है। वहीं, पूर्व विधायक व एनएएस कालेज ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ये प्रयास अतुलनीय है, इससे अनेक बच्चों की मदद की जा रही है। प्रेरणा बुक बैंक के संचालक संजय शर्मा व अमिता शर्मा ने बताया कि चार राज्यों में इसके 65 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
जिसमें बच्चों को नि:शुल्क किताबें मुहैया कराई जाती हैं और आगे भी ऐसे बच्चों तक किताबें पहुंचाने का प्रयास सदैव रहेगा। इस मौके पर दैनिक जनवाणी के समूह संपादक यशपाल सिंह, अजीत कुमार, दीपक शर्मा, आरपी तिवारी, प्रेरणा बुक बैंक की मेरठ प्रभारी मीनू शर्मा, विजय शर्मा, राहुल शर्मा, मोहित नरेश, दिवेंद्र डंग्वाल, मिया जावेद, अरविंद शर्मा, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।