जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: शोभित विश्वविद्यालय में राष्ट्र को सशक्त बनाने वाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे। सेमिनार की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा तुलसी का पौधा भेंटकर सांसद का स्वागत किया गया। सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विचार साझा करते हुए राजेंद्र अग्रवाल ने शोभित विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जो बदलाव लेकर आई है।
शोभित विश्वविद्यालय पहले से ही उस दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने खासतौर पर मैंकाले को कोट करते हुए कहा कि मैंकाले ने भारत के लिए कहा था कि हिंदुस्तान के अंदर कुछ भी उल्लेखनीय नहीं है। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि पिछले काफी समय से नई नीतियों पर चर्चा हो रही है आज भी बहुत सारी जानकारियां ऐसी हैं जिन्हें हमारे युवाओं को जानने की आवश्यकता है।
कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय में स्किल एंटरप्रेन्योर इन्नोवेशन जोन की स्थापना की जा रही है। जिसके अंतर्गत आसपास के क्षेत्र के युवा विश्वविद्यालय में आकर अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एपी गर्ग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मल्टीपल एंट्री मल्टीपल एग्जिट सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि इसकी सहायता से बहुत से युवाओं को फायदा पहुंचेगा। संचालन प्रो. डा. पूनम देवदत्त द्वारा किया गया।