Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘हेरा-फेरी 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म को लेकर रोज कुछ न कुछ नया आता रहता है। अभी हाल ही में खबर आई है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में वापसी हो सकती है। जिसके बाद से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इसके बाद अब अक्षय कुमार की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी डबल हो जाएगी।

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ से जुड़ा एक नया अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है। अपनी इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आज मराठी फ़िल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माँ जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा !’ उनके इस ट्वीट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। अब फैंस को अक्षय कुमार की मराठी फिल्म का इंतजार कर रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म है।

अक्षय कुमार इस फिल्म के अलावा ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल और सेल्फी जैसी फिल्मों मे नजर आने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षाबंधन और राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब देखना होगा ये नई मराठी फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

BSEB: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया 10वी कक्षा का प्रवेश पत्र,दिए ये निर्देश

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img