- रोसेयो शिविरार्थियों ने की नियमों के पालन की अपील
जनवाणी संवाददाता |
शामली: वीवी इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य एसके आर्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली क शुभारंभ से पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतिवर्ष हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में 10 लाख से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है। इस जनहानि को रोकने के लिए यातायात जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है तथा इसके प्रति वाहन चलाते समय कोई भी असावधानी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यह रियल लाइफ है,रील लाइफ नही। उन्होंने कहा कि जो छात्र सड़क पर वाहन चलते समय स्टंट करते हैं। उन्हें उसका परिणाम अपनी जान गवां कर मिलता है।
हम सभी को राष्ट्रीय हित, अपने परिवार के हित और स्वयं अपने लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को वाहन नहीं चलाना चाहिए। इस अवसर पर आर्य पुरी बुढ़ाना रोड फव्वारा चौक से चलकर आदि स्थानों को होती हुई विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में अर्जुन राम, राजनाथ सिंह, प्रदीप आर्य, संजीव शर्मा, सुमित कुमार, राजीव गोयल, विनोद कुमार, सुशील, दूधनाथ पाल आदि उपस्थित रहे।