आगरा में वीआइपी की पत्नी के गले से लूटी थी चेन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों द्वारा एक वीआईपी की पत्नी से गले की चेन लूट ली गई थी, जिसकी जांच आगरा के एसओजी टीम प्रभारी हरीश कुमार द्वारा की जा रही थी। तीन दिन पूर्व एसओजी टीम ने झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर जाटान निवासी दो बदमाशों रवि व विजय बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में लूटी गई चेन को शामली में सुनार को बेचना स्वीकार किया।
सोमवार को एसओजी टीम दोनों बदमाशों को लेकर शामली पहुंची और शामली कोतवाली पुलिस के सहयोग से बदमाशों से लूट की चेन खरीदने वाले सुनार रोबिन पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला दयानंदनगर को हिरासत में ले लिया। सुनार की दुकान बैंड मार्किट नाला पटरी में है। सुनार को छुड़वाने के लिए दर्जनों व्यापारियों का कोतवाली परिसर में जमावड़ा लगा रहा, लेकिन एसओजी टीम पकडे गए सुनार को अपने साथ ले गई।