Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

राजकमल कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

जनवाणी संवाददाता |

बहादराबाद: राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण और खुद को जिम्मेदार ठहराने पर आधारित पोस्टर प्रस्तुत किए। कॉलेज के छात्र-छात्राओं सायना, आयशा, दीया राजपूत, भावना, साहिबा, नबिया, प्राची, अंशिका, हिमानी, राजा, आंचल, मुस्कान, प्राची वर्मा, आदि ने बड़ी उत्सुकता से प्रतिभाग किया।

बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा सायना ने कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के दिन लोगों को ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के विषय में जागरूक किया जाता है और ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा दिया जाता है। ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को प्रमुखता से दिखाता है। तथा

बी.एससी की छात्रा दीया राजपूत ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ है उर्जा के अनावश्यक उपयोग को कम करके कम ऊर्जा का उपयोग कर ऊर्जा की बचत करना है। कुशलता से ऊर्जा का उपयोग भविष्य में उपयोग के लिए इसे बचाने के लिए बहुत आवश्यक है। ऊर्जा संरक्षण की योजना की दिशा में अधिक प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करने के लिए हर इंसान के व्यवहार में ऊर्जा संरक्षण का महत्व समझना चाहिए।

ऊर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम की संयोजिका प्रतिभा गिरि विभागाध्यक्ष जूलॉजी विभाग ने कहा कि हर वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के द्वारा मनाया जाता है। ऊर्जा संरक्षण ऐसे प्रयासों को संदर्भित करता है जिनके माध्यम से कम ऊर्जा का प्रयोग करके ऊर्जा का कुशलता पूर्वक संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने सभी विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की नई तकनीकों से अवगत कराया तथा कहा कि इस दिन का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना है। देश में ऊर्जा की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि ऊर्जा (बिजली) की खपत 10 वर्षों में दोगुनी से भी अधिक हो गयी है। यदि हम बिजली की खपत कम करते हैं, तो हम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम कर सकते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, मनीष चौहान प्रबंधक अशोक इंटरनेशनल एकेडमी अंबुवाला, दुष्यंत प्रताप, डॉ गीता साहा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, नितिन चौहान, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, गुंजन चौहान, प्रेरणा राजपूत, नैंसी चौहान, वेदांश कौशिक, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img