जनवाणी संवाददाता |
मवाना: 10 माह पहले विवाहिता का नगर के युवक से निकाह होने के बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न करने के बाद पति व परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया ओर कार्रवाई करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे डाली। शनिवार को पीड़िता मां के साथ थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग उठाई।
थाने में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिला की सहायता की गई और समाधान करने का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। नगर के मोहल्ला काबली गेट निवासी मुस्कान का 10 माह पहले कस्बा निवासी जीशान पुत्र अब्दुल हफीज के साथ हुआ था।
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति जीशान ओर उसके परिवार के सदस्य दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। विवाहिता मुस्कान द्वारा परिवार की स्थिति दयनीय बताते हुए दहेज की मांग पूरी न होने से इनकार कर दिया।
दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के भाई व पिता न होने पर पीड़ित परिवार काफी परेशान है। पीड़िता फिलहाल पांच माह से मायके में मां के पास रह रही है।
पीड़िता ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि कई बार समाज के लोगों ने फैसला करने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालियों ने विवाहिता को रखने से मनाकर दिया। शनिवार को पीड़िता अपनी माता के साथ थाने पहुंची ओर कार्रवाई की मांग उठाई।
इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने सीएम आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर बनाई गई महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिला की समस्या को सुना और उनका निस्तारण करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि महिला मुस्कान का महिला मेडिशियन सेंटर में मामला विचाराधीन है। फिलहाल प्रार्थना पत्र पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई हैं।